Delhi में Tejashwi और Rajshree Yadav की Daughter को नीतीश कुमार ने दिया आशीर्वाद | वनइंडिया हिंदी

2023-04-12 364

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar) लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) को लेकर विपक्षी एकजुटता के लिए चार दिनों की दिल्ली (Delhi)यात्रा पर हैं. इसी यात्रा के दौरान नीतीश कुमार (Nitish kumar) डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ससुराल पहुंचे जहां उन्होने तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के साथ-साथ तेजस्वी यादव की पत्वी राजश्री (Rajshree yadav) से भी मुलाकात की और लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की पोती (Granddaughter ) कत्यायनी (katyayani) को आशीर्वाद भी दिया. इससे पहले नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव (Lalu yadav) से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था.

#Nitish Kumar
#Tejashwiyadav
#Daughterkatyayani
#Laluyadav


~HT.97~PR.172~ED.109~

Videos similaires